Sonbhadra News : दुर्व्यवस्थाओं को लेकर लाइनमैनों ने किया प्रदर्शन
अव्यवस्थाओं एवं दुश्वारियों से जूझ रहा दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन । गर्मी शुरू होते ही विजली की समस्या भी शुरू हो गयी । सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे लाइनमैनों ने आज प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को गिनाया।

प्रदर्शन करते लाइनमैन
sonbhadra
2:00 PM, April 7, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । अव्यवस्थाओं एवं दुश्वारियों से जूझ रहा दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन । गर्मी शुरू होते ही विजली की समस्या भी शुरू हो गयी । सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे लाइनमैनों ने आज प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को गिनाया । दुर्व्यवस्था का हाल यह है कि दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन तक करीब 1200 मी सड़क ही नहीं है । कुछ बनी भी है तो अभी कच्चा है । जिस पर कोई भी वाहन जाना संभव नहीं है, करीब 200 मी खेतों में होकर जाना पड़ता है । कोई भी खराबी आने पर स्टेशन तक समान पहुंच ही नहीं पाता, जिसमें महीनो लग जाते हैं । बरसात में तो स्थिति नारकीय हो जाती है। घुटनों भर पानी में कर्मचारी आते जाते हैं। स्टेशन पर आधा दर्जन कर्मचारी रहते हैं, 4 महीने तो स्टेशन के चारों तरफ पानी भरा रहता है। पानी के दबाव से बाउंड्री बाल भी गिर गई है। पक्की सड़क बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों से कई बार कहा गया लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा । बरसात में जहरीले जंतुओं का भय बना रहता है कई बार सांप स्विच यार्ड में घुस जाते हैं एक बार एकमोटा सांप स्वीचयार्ड के तार में जाकर फंस गया था जिससे करीब एक सप्ताह तक विद्युत बाधित रही ।
पेयजल स्टेशन में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। दो हैंड पंप वर्षों पूर्व लगाए गए लेकिन बोर सूखने के कारण पानी नहीं मिलता दूर से पानी लाना पड़ता है कई बार अधिकारियों से दूसरा बोर कर पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया अर्थिंग के लिए भी पानी नहीं मिलता जिससे बिजली हाफ ही रहती है । गर्मियों में कभी भी पूरी क्षमता से विद्युत सप्लाई नहीं हो पाती स्टेशन में शौचालय न होने से विद्युत कर्मियों को शौच आदि जाने के लिए बहुत ही दूर जाना पड़ता है असुविधाओं के चलते कोई विद्युत कर्मी सब स्टेशन पर नहीं रहना चाहता जिसका खामियाजा निरीह उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है।करीब 115 किलोमीटर पेट्रोलिंग होती है कर्मचारी अव्यवस्थाओं के चलते कहीं भी फाल्ट होता है तो दो चार दिन बनाने में ही लग जाते हैं ।
विद्युत सब स्टेशन के पास की ग्राम समाज की करीब दो बीघा भूमि किसी काश्तकार ने कब्जा कर लिया है जो खाली नहीं करना चाहता तत्काल पानी एवं शौचालय की व्यवस्था अति आवश्यक है ताकि अर्थिंग के लिए पानी मिल सके ।
बरसात होने से पहले तत्काल सड़क निर्माण की आवश्यकता है विद्युत कर्मियों ने कहा कि पानी शौचालय एवं सड़क की व्यवस्था नहीं होती है तो हम लोग विद्युत स्टेशन पर आने में असमर्थ हो जाएंगे जिसका खामि याजा उपभोक्ताओं को भोगना पड़ेगा समस्याओं को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांग किया की शौचालय पानी एवं सड़क की व्यवस्था तत्काल कराई जाए प्रदर्शन करने वालों में रियाज, वासुदेव मिश्रा, दीपक, रामप्रित ,अरविंद, उमाशंकर ,कृष्ण कुमार, रवि यादव, रोहित आदि मौजूद रहे ।