Sonbhadra news : रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, बड़ी दुर्घटना टला, यात्री मामूली चोटिल
डाला चढ़ाई स्थित डिवाइडर कटिंग के पास रोडवेज मिनी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया । बस में सवार यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए

sonbhadra
4:07 PM, August 14, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)– स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित डिवाइडर कटिंग के पास रोडवेज मिनी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया । बस में सवार यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए ।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित डिवाइडर कट से तेलगुड़वा की तरफ से आ रही एक ट्रक को चालक ने दूसरी मार्ग लेन में जाने के लिए घुमा दिया इस दौरान उसी दिशा से पीछे से आ रही रेणुकूट से मिर्जापुर के लिए जा रही मिनी रोडवेज बस का ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया बस क्षतिग्रस्त होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई । गनीमत रहा की बस में कुल करीब आठ यात्री सवार थे जिसमें करीब चार,पांच यात्री मामूली चोटिल हुए । मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल व डाला पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चोटिल हुए यात्रियों को नजदीकी निजी चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया ।
जानकारी मिलते ही टोल प्लाजा के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी मुकेश पांडे अपनी टीम के कर्मी परवेज हेल्पर रघुबर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोनों वाहनों को हाइड्रा द्वारा सड़क से किनारे करा दिया गया ।