Sonbhadra News :एसडीएम के निरीक्षण में मौके पर नहीं मिली लीज पत्रावली, बघमंदवा पहाड़ी पर हो रहे ब्लास्टिंग पर लगायी रोक
ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दुद्धी उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने जाताजुआ /बघमंधवा के तीनों पहाड़ियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

बघमंदवा पहाड़ी की लीज की जाँच करते एसडीएम निखिल यादव
sonbhadra
8:03 AM, March 12, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दुद्धी उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने जाताजुआ /बघमंधवा के तीनों पहाड़ियों का स्थलीय निरीक्षण किया और शिकायकर्ता ग्रामीणों से यथा स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान लीज साइड के ऑफिस पर ब्लास्टिंग से संबंधित पत्रावलियों का निरीक्षण किया लेकिन मौके पर कोई पत्रावलियों नहीं दिखाई गई।निरीक्षण उपरांत उपजिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि शिकायत आई थी कि ब्लास्टिंग किया जा रहा है आने पर जांच के दौरान पता चला कि जिस कंपनी की लीज है उनके कर्मचारियों द्वार मौके पर लीज सहित परमिशन के पत्रावलियों को देखा गया लेकिन दिखाए गए पत्रावलियों से संतुष्टि नहीं हो पाई । लगातार नोटिस भेजी जाएगी अगर दो से तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं भेजे और पत्रावलियों को प्रस्तुत नहीं किया तो अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिक माना जाएगा जिसमें संबंधित के खिलाफ उचित धाराओं में कार्यवाही होगी।जब तक यह क्लियर नहीं हो जाता कि नियम निर्धारित करते हुए ब्लास्टिंग हो रही है या नहीं ? तब तक ब्लास्टिंग पर रोक रहेगी। ग्रामीणों की जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई संबंधित संस्था करेगी।