Sonbhadra News : जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, कई घायल, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र के पईका गांव में मंगलवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मारपीट में घायल
sonbhadra
2:58 PM, June 11, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पईका गांव में मंगलवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंगों द्वारा किस तरह लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया जा रहा है। इस दौरान दबंगों द्वारा कई लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया ।
सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया है। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चोपन सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया तथा मामले में दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।