Sonbhadra Breaking News : देर रात अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति, लोगों का गुस्सा फूटा
देर रात अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति, लोगों का गुस्सा फूटा

डॉ0 भीमराव अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद जुटी भीड़
sonbhadra
9:43 AM, April 20, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) ।
★ देर रात अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति
★ सुबह मूर्ति टूटने की खबर के बाद लोगों में देखा जा रहा आक्रोश
★ घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीओ सहित रायपुर पुलिस
★ लोगों ने की जल्द अराजकतत्वों को पकड़ने की मांग
★ पुलिस लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की
★ पहले भी अराजक तत्वों द्वारा इलाके में की जा चुकी है इस तरह की घटना
★ रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरियां के टोला की घटना