Sonbhadra News :सड़क हादसे में हुई बच्चे के मौत के बाद चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
सड़क हादसे में हुई बच्चे के मौत के बाद चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

sonbhadra
7:15 PM, September 9, 2025
सड़क हादसे में हुई बच्चे के मौत के बाद चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
दुद्धी, सोनभद्र। टीपर की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई मौत मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पीड़ित पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मैं सुरजमन गुप्ता स्व गुलाब ग्राम पीपरडीह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र का निवासी हूँ मेरी पत्नी लालती देवी मेरे पौत्र आर्यन पुत्र सुनील गुप्ता उम्र लगभग 5 वर्ष को साथ लेकर दुद्धी बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थी और समय लगभग 4 बजे शाम रीवां रांची मार्ग पर किनारे- किनारे संकट मोचन मन्दिर के पास पहुंची तो वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए अपनी साईड से सड़क के किनारे चल रही मेरी पत्नी व पौत्र आर्यन को टक्कर मार दिया जिससे मेरा पौत्र सङक पर गिर गया तभी वाहन चालक ने वाहन को और तेज गति से चलाकर मेरे पौत्र को कुचलते हुए आगे बढ गया। मौके पर मौजूद स्थानिय द्वारा घायल आर्यन को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर ले गये जहाँ चिकित्सक द्वारा आर्यन को मृत घोषित कर दिया। घटना को मेरे गाँव के रमेश कुमार गुप्ता व चन्दन गुप्ता ने भी देखा है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।