Sonbhadra News : वर्षों से पड़ी चुर्क डिपो की जमीन का हुआ निस्तारण, नगर पंचायत और परिवहन विभाग की आपसी सहमति से हुई जमीन की मापी
लंबे इंतजार के बाद शनिवार को रावर्ट्सगंज तहसील अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग व चुर्क नगर पंचायत चुर्क प्रशासन चुर्क रोडवेज डिपो पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

sonbhadra
5:10 PM, August 30, 2025
शान्तनु कुमार/आनंद चौबे
★ नगर पंचायत चुर्क अपनी जमीन पर बनवाएगा कटरा व लाइब्रेरी
★ एक-दो दिन के भीतर रोडवेज बस गुजरेगी चुर्क होकर
★ स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह
चुर्क (सोनभद्र) । लंबे इंतजार के बाद शनिवार को रावर्ट्सगंज तहसील अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग व चुर्क नगर पंचायत चुर्क प्रशासन चुर्क रोडवेज डिपो पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । तहसील प्रशासन ने पूरे जमीन की नापी कराई और दोनों विभाग परिवहन व नगर पंचायत को जमीन बांट दिया ।
आपको बतादें कि उक्त डिपो की जमीन पर नगर पंचायत चुर्क ने भी अपना दावा किया हुआ था । जिसकी वजह से मामला वर्षों से फंसा हुआ था लेकिन कुछ वर्ष पूर्व परिवहन विभाग व नगर पंचायत चुर्क के बीच जमीन बंटवारे पर सहमति बनी थी । उसी मामले में आज प्रशासन ने दोनों विभागों की मौजूदगी में जमीन की नापी कराई और दोनों विभागों को उसकी जमीन देते हुए निशान लगा दिया । जिसके बाद दोनों विभागों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गया है ।

माना जा रहा है कि परिवहन विभाग जल्द उक्त जमीन पर अपना डिपो बनाना शुरू करेगा । परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यदि सम्भव हुआ तो एक - दो दिन के अंदर ही बसें चुर्क होकर चलना शुरू हो जाएंगी । वहीं नगर पंचायत चुर्क उक्त जमीन पर कटरा (दुकान) व लाइब्रेरी बनाकर लोगों को किराए पर देगा। बताया जा रहा है कि उक्त काम का टेंडर भी हो चुका है ।
कुल मिलाकर यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो चुर्क में एक बार फिर रौनक लौटने की उम्मीद है क्योंकि बसें न चलने से लोगों को बाहर जाने के लिए रावर्ट्सगंज जाना पड़ता है । जबकि चुर्क में पुलिस लाइन के अलावा इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है, जहां पढ़ने व पढ़ाने वाले लोगों को यातायात के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है । लोगों का मानना है कि डिपो खुल जाने व कटरा बन जाने से निश्चित तौर पर विकास होगा और लोगों का जीवन भी आसान होगा।
इस मौके पर एआरएम राबर्ट्सगंज विश्राम, पीडब्लूडी जेई ओम तिवारी, अधिशासी अधिकारी चुर्क अमित कुमार, नगर पंचायत चुर्क अध्यक्ष प्रतिनिधि ओ। प्रकाश यादव, कानूनगो राबर्ट्सगंज अवधेश तिवारी, लेखपाल चुर्क अखिलेश कुमार कश्यप, सभासद वार्ड नंबर 4 हिमांशु खत्री, सभासद वार्ड नंबर 10 प्रतिनिधि निर्मल, सभासद वार्ड नंबर 2 अस्फाक कुरैशी मौजूद रहे ।