Sonbhadra News : विंढमगंज के लाल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नाम रोशन कर बढ़ाया जिले का मान, लोगों में हर्ष
यदि लगन सच्ची हो तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है जिसका सच्चा उदाहरण डॉ प्रतीक पांडेय हैं जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है

सोनभद्र
5:13 PM, March 19, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। बचपन में पोलियो की दंश झेल चुके विण्ढमगंज के प्रतीक पांडे ने चिकित्सा क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है।
झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिस्म में अपनी एमडी की पढ़ाई शिशु रोग विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा पूरे रांची यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विण्ढमगंज के लाल की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।
डॉक्टर प्रतीक पांडे विण्ढमगंज के रहने वाले द्रोणाचार्य पांडे के पुत्र हैं ।प्रतीक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विण्ढमगंज के मॉडर्न पब्लिक स्कूल से कक्षा एक से6तक पढ़ाई की फिर विण्ढमगंज के ही भारतीय इंटर कॉलेज से 7 और 8 की शिक्षा ग्रहण किया, इसके बाद प्रयागराज इंटर की पढ़ाई करने के बाद नीट की तैयारी के लिए कोटा चले गए और दुसरे ही अटेंप्ट में नीट क्वालीफाइड करते हुए धनबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, इसके बाद एमडी के लिए रांची के रिम्स में शिशु रोग विभाग में दाखिला लिया जिसमें डॉक्टर प्रतीक पांडे ने न सिर्फ अपने विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि पूरे रांची विश्वविद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। डॉक्टर प्रतीक पांडे अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्वर्गीय दादा राधा कृष्ण पांडे को समर्पित करते हुए कहते हैं कि बचपन में पोलियो ग्रस्त होने के कारण, उन्हें बचपन से ही डॉक्टर बनने की इच्छा था।
विण्ढमगंज हमारा क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है इसलिए भी हम डॉक्टर बनना चाहते थे ताकि डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा कर सकें
डॉ प्रतीक पांडे के इस सफलता के लिए झारखंड के राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा ।प्रतीक की सफलता से विण्ढमगंज के लोग भी काफी उत्साहित हैं।
सन क्लब सोसायटी, जय भवानी क्लब ,रामनवमी समिति, सहित दर्जनों संस्थान स्वयंसेवी संस्थान के लोगों ने डॉक्टर प्रतीक को बधाई दी है ।सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर प्रतीक पांडे को आने वाले दिनों में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें सम्मानित किया जाएगा।