Gazipur News : उपनिर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में की गयी।

gazipur
6:46 PM, December 24, 2025
फैयाज़ खान मिस्बाही (ब्यूरो)
गाजीपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी एवं अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्य अन्तर्गत समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में की गयी। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, बैठक में विकान्त राय सदस्य अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी, राजन प्रजापति जिला कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी, राजेश कुमार यादव जिला सचिव/प्रभारी मतदाता सूची समाजवादी पार्टी, जावेद अहमद प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी, आदित्य कुशवाहा जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी, सुवाष राम सिपाही प्रतिनिधि बसपा अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की आलेख्य निर्वाचक नामावलियों में मैपिंग में आई विसंगतियों पर चर्चा की गयी। सभी राजनैतिक दलों द्वारा यह कहा गया कि निर्वाचक नामावली में मतदाताओं द्वारा जिस बूथ पर मतदाता बनने हेतु आवेदन पत्र जमा किया गया था, उनका नाम अन्यत्र बूथ पर पंजीकृत है। इस पर राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों/पदनामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को ऐसे नामों को रि-मैप कराने के निर्देश दिये गये है. किन्तु मतदाताओं को खोजकर इसे रि-मैप करने में काफी समय लग रहा है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गयी कि यदि उनके पास ऐसे मतदाताओं की सूची हो तो उपलब्ध करा दे ताकि उसे रि-मैप कराया जा सके। इस पर समाजवादी पार्टी के राजेश यादव समाजवादी पाटी, एवं रविकान्त राय द्वारा कतिपय मतदाताओं की सूची उपलब्ध करायी गयी जिसे रि-मैप करा दिया गया। अन्य सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे जितने मतदाता गलत बूथ पर मैप हो गये है की सूची उपलब्ध करा दे तो उन्हें रि-मैप कराने में सुविधा होगी। उक्त के अतिरिक्त अपर जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षक निर्वाचक नामावली में अनर्ह अध्यापकों के नाम पंजीकृत होने के सम्बन्ध में सुधांशु शेखर द्वारा की गयी आपत्ति पर तत्काल जाँचकर जाँच आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं उन्हें शिकायत की प्रति उपलब्ध करायी गयी। जिस पर उनके द्वारा 2 दिवस के अन्दर जाँच आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 कार्य अन्तर्गत अवशेष बी०एल०ए० की सूची उपलब्ध कराये जाने की अपील की गयी एवं अब त्तक चिन्हित किये गये ए०एस०डी० मतदाताओं के सम्बन्ध में बताया गया। उनसे यह कहा गया कि यद्यपि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा ए०एस०डी० मतदाताओं का सत्यापन लेखपाल, सेक्रेटरी, कोटेदार आदि माध्यमों से कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है फिर भी वे अपने बी०एल०ए० के माध्यम से भी इसकी जाँच करा ले ताकि किसी भी अर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली से अपमार्जित न हो जाये। सभी दलों द्वारा इसमें अपेक्षित सहयोग करने की बात कही गयी। राजनैतिक दलों द्वारा एस०आई०आर० के अन्तर्गत अब तक हुये कार्यों की बूथवार सूचना उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे बूथवार प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन सायकाल तक राजनैतिक दलों के वाट्सअप ग्रुप में भेज दें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा वाट्सअप ग्रुप में दैनिक रूप से वांछित रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। समस्त जनप्रतिनिधयों द्वारा एस०आई०आर० के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाहियों पर सहमति व्यक्त की गयी एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया।



