Sonbhadra News : बेसिक शिक्षा रैंकिंग में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान पर रहा कोन, रावर्ट्सगंज को मिला द्वितीय स्थान
शिक्षा के क्षेत्र में कभी अति पिछड़ा माने जाने वाला विकास खण्ड कोन इन दिनों जिला बेसिक शिक्षा के रैंकिंग में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान पर कब्जा रहा, जो जनपद के बेसिक शिक्षा में चर्चा बना हुआ है।

sonbhadra
12:57 PM, December 3, 2025
पी० के० विश्वकर्मा (संवाददाता)
० अध्यापकों ने कुशल नेतृत्व को दिया श्रेय
कोन (सोनभद्र) । शिक्षा के क्षेत्र में कभी अति पिछड़ा माने जाने वाला विकास खण्ड कोन इन दिनों जिला बेसिक शिक्षा के रैंकिंग में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान पर कब्जा रहा, जो जनपद के बेसिक शिक्षा में चर्चा बना हुआ है। जहां कभी कोन बेसिक शिक्षा में पिछड़ा माना जा रहा था परन्तु चार महीने से जिले की हर माह की रैंकिंग में कोन को प्रथम स्थान प्राप्त होने से शिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है शिक्षकों ने इसका श्रेय बीईओ विश्वजीत कुमार को देते हुए कहा कि अच्छे नेतृत्व व सकारात्मक पहल के कारण कोन ब्लाक को लगातार प्रथम स्थान हासिल हो रहा है, वहीं इस उपलब्धि को बीईओ ने सभी कार्यरत शिक्षकों को श्रेय देते हुए कहा कि यदि काम करने की लगन व उत्साह हो तो कोई भी बांधा दुर हो जाता है।



