Sonbhadra News : हॉस्टल में पंखे से लटकता मिला पॉलिटेक्निक छात्र का शव, जाँच में जुटी पुलिस
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित राजकीय पालिटेक्निक कालेज के हास्टल में एक छात्र का पंखे से लटका शव मिलने से हॉस्टल सहित विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर.....

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
9:33 PM, December 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित राजकीय पालिटेक्निक कालेज के हास्टल में एक छात्र का पंखे से लटका शव मिलने से हॉस्टल सहित विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया तथा घटना की सुचना छात्र के परिजनों को भी दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, "बलिया निवासी छात्र युवराज सिंह (22वर्ष) पुत्र मंटू सिंह राजकीय पालिटेक्निक कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र है, जो कालेज के हास्टल में अन्य छात्रों के साथ रहता था। इस समय विद्यालय में छात्रों की परीक्षा चल रही है, हॉस्टल के कुछ छात्र जब परीक्षा देकर कमरे में लौटे तो युवराज को पंखे से लटका देख शोर मचाने लगे। छात्रों का शोर सुनकर मौके पर हॉस्टल वार्डन पहुँच गए और घटना देख पुरे मामले से कालेज प्रबंधन और पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हॉउस में रखवा दिया तथा घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।"
मौके पर पहुंचे कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि "शाम को शव मिलने की सुचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पीएम हॉउस में रखवा दिया गया है तथा घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। परिजनों के आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल जाँच की जा रही है साथ ही कालेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।"
वहीं कालेज के प्रिंसिपल बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि "परीक्षा चल रही थी, बाकी छात्र पेपर देने गए थे। छात्र जब परीक्षा देकर अन्य छात्र लौटे तो इसका शव कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था।"



