Sonbhadra News : पांच माह के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर रसोईयाँ यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
पिछले 5 माह से मानदेय न मिलने से आक्रोशित रसोइयों ने आज कलेक्ट्रेट पहुँच विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने.....

बकाया मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते रसोईयाँ.....
sonbhadra
6:09 PM, July 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पिछले 5 माह से मानदेय न मिलने से आक्रोशित रसोइयों ने आज कलेक्ट्रेट पहुँच विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने रसोइया के बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग की साथ ही चेतावनी दिया कि यदि उन की मांगो को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान नहीं किया गया तो रणनीति तय कर आन्दोलन को धार दिया जाएगा।
मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष सुनीता ने कहा कि "त्यौहारी सीजन चल रहा है और हमें पैसा नहीं मिलने से सभी त्योहार फीका चला जा रहा है। हमें अपनी मजदूरी और मेहनत का भी पैसा नियमित नहीं मिलता। समय से मानदेय न मिलने से उनके समक्ष आजीविका चलाने तक का संकट आ जाता है। पिछले 5 माह से रसोइयां वेतन का इंतजार कर रही हैं, लेकिन अनेकों बार आवाज उठाने के बाद भी भुगतान नहीं मिला।"
25 बच्चों के लिए एक रसोइया का बने मानक -
यूनियन की सचिव सोनी ने रसोइयों को न्यूनतम वेतन देने, हर वर्ष नवीनीकरण को बन्द किए जाने, साल के पूरे 12 महीने का मानदेय दिए जाने की मांग की। डयूटी के दौरान रसोइयां के जलने, घायल होने व अन्य बीमारी का खर्च सरकार उठाए। उन्हें मेडिकल लीव, आकस्मिक अवकाश, न्यूनतम वेतन, पेंशन दी जाय। डयूटी के दौरान यदि किसी रसोइयां की मृत्यु होती है तो परिवार को 10 लाख रूपए मुआवजा, परिवार के किसी सदस्य को रसोइयां पद पर सीधे भर्ती किया जाय। 25 बच्चों के भोजन के लिए एक रसोइया की नियुक्ति का मानक बनाया जाय।
विरोध प्रदर्शन ये लोग रहे शामिल -
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपने वालों में शांति, सोनी देवी, फूलमती, फूलझारी, चंद्रवती, कमलावती, केशरी देवी, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की अमीना खातून सहित अन्य लोग मौजूद रहे।