Sonbhadra News : अपहृत नाबालिग किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जुगैल पुलिस के हाँथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस टीम ने अपहृत नाबालिग किशोर की सुचना मिलने के बाद अथक प्रयास कर नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई....

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार अभियुक्त...
sonbhadra
7:41 AM, October 29, 2025
घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
चोपन । जुगैल पुलिस के हाँथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस टीम ने अपहृत नाबालिग किशोर की सुचना मिलने के बाद अथक प्रयास कर नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, गत 23 अक्टूबर को रामऔतार पुत्र मुनेग प्रजापति निवासी बड़गांव टोला बरवाडीह ने थाना जुगैल पर सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री को गांव के ही राजू केवट पुत्र शंकर उर्फ खटीक केवट द्वारा 21 अक्टूबर को दोपहर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त सूचना पर थाना जुगैल पर धारा 137(2) भारतीय दंड संहिता, 2023 (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जुगैल के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर सर्विलांस टीम की सहायता से लगातार खोजबीन की गई, जिसके परिणामस्वरूप 24 अक्टूबर को अपहृता किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी उपरांत पीड़िता के धारा 180 व 183 BNSS के अंतर्गत बयान दर्ज किए गए तथा चिकित्सा परीक्षण की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त राजू केवट पुत्र शंकर उर्फ खटीक केवट निवासी ग्राम बड़गांव टोला बरवाडीह थाना जुगैल जनपद सोनभद्र को विधिक साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर धारा 64(2)(M), 65(2), 137(2) BNS तथा धारा 5L/6, 5M/6 पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।



