Sonbhadra news : बाबा से सभी के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे कावरियां
दर्जनों कांवरियों का जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना, हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गुंजा चोपन बस स्टैंड

sonbhadra
1:17 PM, July 26, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र । पवित्र सावन माह में चोपन नगर से कावरियों का एक-एक जत्था शुक्रवार को बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। देवघर के लिए निकलने से पूर्व कांवरियों ने उत्साह पूर्वक अपने माता पिता, बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और कैलाश मंदिर स्थित शिवालय और मां दुर्गा व बजरंग बलि के आगे माथा टेक कर सफल तीर्थ यात्रा की कामना की। चोपन से राम कुमार सोनी, रामेश्ववर सोनी और राहुल चौरसिया के नेतृत्व में हर हर महादेव और बम बम भोले के उद्घोष करते हुए सुरक्षित बस से रवाना हुए कांवरियों में महिलाओं और युवाओं की टोली दर्जनों की संख्या में शामिल हैं। संतोष कुमार ने बताया कि हम सभी सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। सुभम चौरसिया ने बताया विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी देवघर के लिए दर्जनों की संख्या में कांवरिया का यह जत्था गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए देवघर के लिए रवाना हो रहा है। इस दौरान कृपा शंकर पाण्डेय ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से सभी कांवरियों की यात्रा सफल हो और वे कुशलतापूर्वक बाबा का दर्शन कर वापस नगर लौटें। सपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोनी सभी कांवरियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बम की निष्ठा और भक्ति सराहनीय है। कांवरियों ने बताया कि वे बाबा से अपने और गांव परिवार के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे।