Sonbhadra news : म्योरपुर थाना समाधान दिवस में 15 मामले दो का हुआ निस्तारण
शनिवार को थाना म्योरपुर में थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी कमल नयन दूबे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।जिसमें 15 मामले आये अधिकांश मामला जमीन संबंधित रहा, जहां दोनो पक्षों की बात सुनते हुए निस्तारण किया ग

sonbhadra
8:57 PM, July 26, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
★ अधिकांश मामले जमीन संबंधी आए
म्योरपुर। शनिवार को थाना म्योरपुर में थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी कमल नयन दूबे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।जिसमें 15 मामले आये अधिकांश मामला जमीन संबंधित रहा, जहां दोनो पक्षों की बात सुनते हुए निस्तारण हेतु थाना प्रभारी द्वारा राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेज कर निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर दो मामलों का निस्तारण किया गया।थानाध्यक्ष ने आए फरियादियों की पूरी समस्या सुनते हुए उनका समाधान का आश्वासन दिया। बता दें कि बरसात का आगमन होते ही समाधान दिवस में जमीनी के मामले की भीड़ बढ़ने लगी है। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को कहा कि प्रत्येक मामले का त्वरित समाधान किया जाएगा शांति और धैर्य बनाए रखने की जरूरत है।शासन की मंशानुरूप जनता को न्याय दिलाना प्राथमिकता में है।थाना दिवस में आए फरियादी बबलू पासवान, सुखनाथ गुप्ता,रामकेश पनिका ने बताया कि उनका जमीन संबंधित मामला है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है आपकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इस दौरान लिलासी चौकी प्रभारी मनोज कुमार,एस आई राजेश कुमार,एस आई अनंत राय, रंजीत पाल व राजस्व निरीक्षक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।