Sonbhadra News : 27 साल बाद करमा स्टेशन का पुनः हुआ उद्घाटन, पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग
करमा में 27 साल बाद रेलवे स्टेशन का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे अनामुल हक सी0ए0ओ0 द्वारा नारियल तोड़कर कार्यालय का उद्घाटन किया । इसके बाद मालगाड़ी को हरी झंड़ी दिखाया गया।

sonbhadra
8:35 PM, September 16, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । करमा में 27 साल बाद रेलवे स्टेशन का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे अनामुल हक सी0ए0ओ0 द्वारा नारियल तोड़कर कार्यालय का उद्घाटन किया । इसके बाद मालगाड़ी को हरी झंड़ी दिखाया गया। राहुल सिंह डिप्टी एस0टी0 ने बताया कि इस स्टेशन के बनने से नया इलेक्ट्रानिक सिस्टम, इंटरलॉकिंग मालगाड़ियों का हॉल्ट, ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के साथ सुरक्षा में वृद्धि होगी।खैराही और लूसा स्टेशन के बीच दूरी लगभग 20 किमी0 होने से गाड़ियों को आवाजाही में दिक्कतें होती थीं।रेलवे विभाग द्वारा करमा में स्टेशन शुरू करने के निमित्त कार्यालय मेंटीनेंस रूम, ओएफ़सी रूम, पैनल रूम, आईपीएस रूम एवं ट्रैक का निर्माण हो चुका है।1956 में चुनार चोपन रेलवे ट्रैक का निर्माण कराया गया था। उसके बाद रेलवे हॉल्ट करमा चालू किया गया था। 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री राम विलास पासवान ने रेलवे हॉल्ट को बंद करने का फरमान जारी किया था जिससे हॉल्ट बंद हो गया था। ग्रामीणों द्वारा हमेशा हॉल्ट चालू करने की मांग की जा रही थी। अब स्टेशन चालू हो गया है।राम सजीवन त्रिपाठी,भगवती प्रसाद, आलोक कुमार, इंद्रजीत आदि ने कहा कि जनता को चुनार जाने के लिए समय एवं अधिक धन भी खर्च करना पड़ता है ऐसी स्थिति में पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव जरूरी है।इस स्टेशन से करमा, हिनौता, पड़रवा, खोराडीह,सिरसिया ठकुराई, गणेशपुर, करकोली, विशुनपुरा, टिकुरिया, मदैनिया, सिरविट, धौरहरा, चाड़ी समेत कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है।ग्रामीणों का कहना है कि स्टेशन शुरू करके पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी किया जाए। उक्त अवसर पर रेलवे अधिकारी आलोक कुमार, दीपक भारद्वाज विभु रंजन, आकाशू गोविंद, राम सिंह मीणा के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।