Sonbhadra News: जुगैल पुलिस ने शत-प्रतिशत माल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार.
जुगैल थाना पुलिस ने चोरी के 24 घण्टे के भीतर शत-प्रतिशत सामान बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

sonbhadra
5:54 PM, January 29, 2026
घनश्याम पांडेय/रविंद्र पाठक
जुगैल (सोनभद्र) । जुगैल थाना पुलिस ने चोरी के 24 घण्टे के भीतर शत-प्रतिशत सामान बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 29 जनवरी को जुगैल के जलकढवा रोड स्थित पुलिया के पास से की गई। थाना जुगैल में मु.अ.सं. 12/2026, धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को इस संबंध में 28 जनवरी, 2026 को दोपहर 2:08 बजे सूचना मिली थी। आरोपी की पहचान राजन कुमार उर्फ जोगेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र बुद्धिमान, निवासी ग्राम सेमिया, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया लगभग शत-प्रतिशत सामान बरामद किया गया है। बरामद सामान में स्टील और अन्य धातु के बर्तन व कुकर, कपड़े, और पीली व सफेद धातु के आभूषण शामिल हैं। आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,20,000/- है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी, कांस्टेबल दीपक कुमार और कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे, सभी थाना जुगैल से हैं।



