निशांत होंडा शोरूम का फीता काटकर हुआ भव्य शुभारम्भ
निशांत होंडा शोरूम डोडहर (बीजपुर) में स्थित शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे।

sonbhadra
5:47 PM, January 29, 2026
० निशांत होंडा की एक बड़ी उपलब्धि ऑथराइज् एजेंसी की मिली सौगात
बीजपुर (सोनभद्र) । निशांत होंडा शोरूम डोडहर (बीजपुर) में स्थित शोरूम का उद्घाटन के मुख्या अतिथि मयंक राज, एसबीआई बैंक मैनेजर बीजपुर, व डा0 ओ पी सिंह प्रबंधक राम अवध सिंह महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार झा होंडा कंपनी के एरिया सेल्स इंचार्ज, व सिद्धार्थ होंडा अनपरा के ओनर सिद्धार्थ जायसवाल, सिद्धार्थ होंडा के मैनेजर प्रशांत साहू को सर्वप्रथम निशांत होंडा के प्रोपराइटर विजय कुमार पटेल द्वारा अतिथिथियो को बुका भेट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद उपेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह भाजपा, सुरेंद्र अग्रहरी, संदीप गुप्ता, देवधारी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में निशांत होंडा शोरूम का फीता काटने के पश्चात राधा कृष्ण की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के पश्चात उद्घाटन किया गया।
इसके बाद मुख्या अतिथियो सहित निशांत होंडा के पहले ग्राहक सलामत खान, शिवेश सिंह व राजकुमार को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप राय के द्वार किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार पटेल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर किया।



