Sonbhadra news : जेपी एसोसिएट अध्यापक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल
सड़क पार कर रही भेड़ की टक्कर लगने से मोटर साईकिल सवार जेपी एसोसिएट जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा के अध्यापक श्याम राज 45 वर्ष पुत्र पुनवासी भेंड़ की टक्कर लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गए।

sonbhadra
5:43 PM, October 27, 2025
राकेश चौबे
★ गुरमा कालोनी से मारकुण्डी मीनाबाजार जाते समय घटी घटना
★ स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा भेज दिया गया जिला अस्पताल
मारकुंडी सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र गुरमा जिला कारागार मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित निर्मल यादव घर के समीप सोमवार शाम साढ़े चार बजे के लगभग सड़क पार कर रही भेड़ की टक्कर लगने से मोटर साईकिल सवार जेपी एसोसिएट जय ज्योति इण्टर कालेज गुरमा के अध्यापक श्याम राज 45 वर्ष पुत्र पुनवासी भेंड़ की टक्कर लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गये।
सड़क दुर्घटना में घायल अध्यापक को स्थानीय व स्टाप के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।जिसमें गर्दन के नीचे कंधे की हड्डी टूटने से गम्भीर रुप से घायल बताए गए।



