Sonbhadra news : दुकान के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया
सरौली गांव से बीज भण्डार के सामने खड़ी होंडा बाइक चोर उड़ा ले गए।

sonbhadra
9:18 PM, October 27, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा। स्थानीय थानाक्षेत्र के सरौली गांव से बीज भण्डार के सामने खड़ी होंडा बाइक चोर उड़ा ले गए।
भुक्तभोगी अजीत कुमार चंदेल ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर की रात वे अपनी होन्डा एसपी 125 बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी। रात करीब 1:30बजे जब उनकी नींद खुली तो बाइक गायब थी उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चल सका । 27 अक्टूबर 25 को उन्होंने स्थानीय थाना पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से बाइक चोरी की सूचना दी।



