Sonbhadra News :संयुक्त टीम ने हटवाया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा
उप जिलाधिकारी दुद्धी के आदेश पर आज गुरुवार को कस्बे के रामनगर के पास स्थित सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। द्वय नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार एवं ओपी सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग,नगर पंच

राजस्व, पुलिस एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम मौके से कब्जा हटवाते
sonbhadra
8:42 PM, April 3, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। उप जिलाधिकारी दुद्धी के आदेश पर आज गुरुवार को कस्बे के रामनगर के पास स्थित सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। द्वय नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार एवं ओपी सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग,नगर पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुद्धी स्टेट के नाम से खाते में दर्ज जमीन से अतिक्रमण हटवा दिया गया। नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा बॉस बल्ली, टीन शेड, और ईंटे रखकर भीट्ठे पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे राजस्व निरीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान देखा गया कि आराजी न० 2275/0.6060 जो जलमग्न/दुद्धी स्टेट के नाम से भूमि है,उस पर बगल के काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धी ने राजस्व विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जलमग्न/दुद्धी स्टेट की भूमि को खाली करवाने हेतु निर्देशित किया । गुरुवार चार बजे गठित टीम मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को मुक्त कराया।नगरवासियों दुद्धी स्टेट की भूमि से भी अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं।
इस मौके पर नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह,राजस्व निरीक्षक अखिलेश शुक्ला, हल्का लेखपाल विनय कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, लाल बाबू, नगर पंचायत एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।