Sonbhadra News :एसडीएम एवं ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने तीन मेडिकल स्टोरों की जाँच कर किया कोरम पूरा, बोले उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी जाँच रिपोर्ट
स्थानीय कस्बे के सरकारी अस्पताल के आसपास स्थित तीन मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम निखिल यादव एवं ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की संयुक्त टीम ने रूटीन जाँच की। टीम द्वारा मेडिकल स्टोर की दवा स्टॉक, बिक्री रस

sonbhadra
6:23 AM, July 30, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के सरकारी अस्पताल के आसपास स्थित तीन मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम निखिल यादव एवं ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की संयुक्त टीम ने रूटीन जाँच की। टीम द्वारा मेडिकल स्टोर की दवा स्टॉक, बिक्री रसीद सहित एक्सपायरी एवं प्रतिबंधित दवाओं की गहनता से जाँच पड़ताल की, लेकिन किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं नही मिली।टीम द्वारा ड्रग सेंटर, सोनू मेडिकल स्टोर तथा ज्योति मेडिकल स्टोर की जाँच की गई। हालांकि मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त टीम के पहुंचने से हड़कंप मची रही और दवा लेने आने वाले लोगों का कहना था कि आज पहली बार दवा खरीदने की रसीद मिली हैं, काश! अधिकारियों के जाने के बाद भी प्रतिदिन दवाओं की बिल दिया जाता तो ग्राहकों को इसका लाभ जरूर मिलता।ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने बताया कि एसडीएम निखिल यादव की उपस्थिति में मंगलवार को दुद्धी में 3 मेडिकल स्टोरों की जाँच की गई, जिसमें दवा स्टॉक, बिलिंग रसीद, एक्सपायर दवा, प्रतिबंधित दवा सहित अन्य विन्दुओं पर गहनता से जाँच पड़ताल की गई, कुछ कमियाँ मिली हैं। जो जाँच रिपोर्ट के द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।