Sonbhadra news : अपने आपको अधिवक्ता बताकर वादकारियों को गुमराह करने वालों पर संयुक्त बार एसोसिएशन की नजर, सूचना जारी
दुद्धी कचहरी परिसर व तहसील परिसर में अधिवक्ता के भेष में दलाल सक्रिय है

sonbhadra
7:35 PM, August 25, 2025
रमेश कुमार यादव (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कचहरी परिसर व तहसील परिसर में अधिवक्ता के भेष में दलाल सक्रिय है वादकारियों से अपने आप को अधिवक्ता/वकील बता कर उन्हें गुमराह कर काम करवाने के नाम पर पैसे ले ले रहे है साथ ही वकील की भेष भूषा अपना कर वकील की ड्रेस पहन कर तहसील परिसर और न्यायालय परिसर सहित कचहरी परिसर में घूम रहे है जिसे संज्ञन लेते हुए दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने सूचना जारी करते हुए कहा हैं कि दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त बार एसोसिएशन के संज्ञान में लाया गया है कि अधिकृत अधिवक्ताओं के अलावा भी कई अनाधिकृत लोग कचहरी परिसर में न्याय पाने वाले वादकारियों को ठगी करने की नियत से अधिवक्ता के ड्रेस में काला कोट/काला सदरी पहन कर अपने को अधिवक्ता होने का भ्रम पैदा करके वादकारियों से छल करके उनका शोषण कर रहे हैं तथा न्यायालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष भी अधिध्वक्ता के रुप में प्रस्तुत होकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। जो गलत व गैर कानूनी कृत्य है। जिससे अधिकृत अधिवक्ताओ का सम्मान / प्रतिष्ठा वादकारियों में व समाज में धूमिल हो रहा है। न्यायालय के मुकदमों/पत्रावलियों में केवल रजिस्टर्ड व सीओपी धारक अधिवक्ता ही पैरवी करेंगे।
द्वव अध्यक्षो ने अधिकृत अधिवक्तागणों से अपेक्षा की हैं कि ऐसे छद्मवेशी लोगो की सूचना अधोहस्ताक्षरी दुद्धी बार एसोसिएशन, दुद्धी/सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी को उपलब्ध करावें। जिससे ऐसे गलत कृत्य में संलिप्त लोगो के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा सके, ताकि सम्मानित अधिवक्ताओं की गरिमा बनी रहे।उन्होंने वादकारियों से भी जागरूक रहने की अपील की हैं।