Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशिक्षित टोकरी बुनकर लाभार्थियों ने माँगा रोजगार
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं उत्तर प्रदेश उद्योग उद्यमिता योजना के तहत टोकरी बुनकर लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने के बावजूद रोजगार उपलब्ध न कराए जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट....

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करती टोकरी बुनकर लाभार्थी व भाकपा कार्यकर्ता...
sonbhadra
9:39 PM, December 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं उत्तर प्रदेश उद्योग उद्यमिता योजना के तहत टोकरी बुनकर लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने के बावजूद रोजगार उपलब्ध न कराए जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बैनर तले भाकपा जिला सचिव कामरेड आर0के0 शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन का संचालन भाकपा नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य ने किया।
प्रदर्शन के दौरान टोकरी बुनकर लाभार्थियों ने कहा कि "प्रशिक्षण के समय बांस आधारित लघु उद्योग स्थापित करने के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराने तथा रोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अन्य हिस्सों में लघु उद्योग विभाग के माध्यम से परंपरागत बांस कारीगरों को प्रशिक्षण के अनुरूप लाभ और रोजगार दिया जा रहा है, जबकि सोनभद्र में हजारों बांस कारीगर रोजगार के अभाव में भटकने को मजबूर हैं।"
वहीं भाकपा नेताओं ने कहा कि "धरकार समाज से जुड़े कारीगरों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए बांस आधारित उद्योग को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें आवश्यक मशीनें, सरकारी अनुदान तथा विपणन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।"
इस दौरान सूरज, पवन, संदीप, धर्मवीर, अमित कुमार, शकुंतला देवी, हरि प्रसाद, सुमन देवी, सुनीता, खुशबू, सोनिया देवी, मंजू देवी, रामगति, दुर्गावती, काजल, सविता, मीरा, अंकिता देवी, पूजा, मनोज कुमार, रामप्रसाद, तिलक, मोहन, राजेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



