Sonbhadra News : जयंती पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल व समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव
आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं महान समाजवादी नेता चिंतक एवं विचारक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती छपका स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान संगोष्ठी का...

sonbhadra
7:33 AM, November 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं महान समाजवादी नेता चिंतक एवं विचारक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती छपका स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव एवं सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि "आजादी के बाद देश को एकजुट करने और रियासतों को खत्म कर भारत में विलय करने में देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी विचारों से प्रभावित थे, वह जनक हैं समाजवादी आंदोलन के आज हम सब लोग मिलकर उन्हें याद कर रहे हैं । देश की खुशहाली का रास्ता समाजवादी आंदोलन से ही होगा।"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महान पुरुषों के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं और इसी के साथ-साथ हर समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार हर वर्ग को धरातल में मिलने का काम कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, राम भरोसे सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, परमेश्वर यादव, मन्नू पांडेय, गीता गौर, जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडेय, डॉ0 लोकपति सिंह पटेल, रामेश्वर भाई पटेल, अशोक पटेल, सनी पटेल, अभय यादव, लालू भारती, लालब्रत यादव, हिदायत उल्ला खान, विवेक राजनाथ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



