Sonbhadra News : देश की शान तिरंगे का अपमान, स्टेडियम की पानी टंकी पर लहराता दिखा क्षतिग्रस्त तिरंगा, जिम्मेदार बेखबर
दिवस के बाद भी पानी की टंकी पर क्षतिग्रस्त तिरंगा झंडा मिलना राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और उसके प्रति जिम्मेदारी की कमी को दर्शाता है। इस तहर से क्षतिग्रस्त तिरंगा को लगे रहने देना झंडा संहिता का......

sonbhadra
9:17 AM, December 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्वतंत्रता दिवस के बाद भी पानी की टंकी पर क्षतिग्रस्त तिरंगा झंडा मिलना राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और उसके प्रति जिम्मेदारी की कमी को दर्शाता है। इस तहर से क्षतिग्रस्त तिरंगा को लगे रहने देना झंडा संहिता का उल्लंघन है। यह घटना दिखाती है कि अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों की लापरवाही है और वे इस राष्ट्रीय प्रतीक की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं, जिससे लोगों में नाराज़गी है क्योंकि यह देश के गौरव के साथ खिलवाड़ है, खासकर तब जब झंडा संहिता के अनुसार झंडा खराब होने या फट जाने पर उसे तुरंत उतार देना चाहिए और सम्मानपूर्वक विसर्जित करना चाहिए।
ताज़ा मामला सोनभद्र जिला मुख्यालय के एकमात्र तियरा स्टेडियम का है, जहाँ स्टेडियम प्रशासन की अनदेखी के कारण काफी समय से देश की शान तिरंगा क्षतिग्रस्त हालत में फहर रहा है जबकि स्टेडियम प्रशासन अभी भी कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। आज सुबह तियरा स्टेडियम में जाने वाले किसी व्यक्ति ने पानी टंकी पर फहरते क्षतिग्रस्त तिरंगे का फोटो-वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए झंडा को सम्मानपूर्वक उतरवाने और विसर्जित करवाने की मांग की। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।
स्टेडियम आने वाले लोगों का कहना है कि "यह तिरंगा महीनों से इसी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में फहर रहा है। स्टेडियम में बच्चों के साथ-साथ कई अधिकारी भी घूमने, रनिंग करने आते हैं लेकिन अभी तक फटे तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो जिम्मेदारों की तिरंगे के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।"



