Sonbhadra news : जिम्मेदार करे रहे नगर का निरीक्षण व भ्रमण फिर भी नगर की समस्याओं का नही हो पा रहा निस्तारण
नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर तीन में वर्षों से नहीं हो सका नाली का साफ सफाई नगर के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करके खानापूर्ति कर रहे है ।

sonbhadra
5:48 PM, September 2, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला सोनभद्र । नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर तीन में वर्षों से नहीं हो सका नाली का साफ सफाई नगर के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करके खानापूर्ति कर रहे है ।
मंगलवार को जितेंद्र, नागेंद्र, अवधेश,गनेश, रोहित, सुग्रीव संतोष ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में आशा शर्मा के घर से कमलेश भारती के घर तक कवर्ड नाली का निर्माण 2022/23 में नगर पंचायत द्वारा करवाया गया था उसके कुछ महीने बाद ही जगह जगह कवर्ड नाली का ढक्कन टूट फूट गया और तब अब तक नाली का साफ सफाई नहीं किया जा रहा है वहीं नगर पंचायत का सफाई कर्मी आता है तो केवल मुख्य मार्ग के चिंहित जगह जगह साफ सफाई कर खानापूर्ति कर चलते बनता है वहीं अगल बगल का हिस्सा वैसे ही कुड कबाड़ छोड़ दिया जाता है
वहीं हाल लगभग एक से डेढ़ माह पूर्व दो कनेक्ट नाली का निर्माण करवाया गया था और आवागमन करने वाले रास्ते पर कूड़ा कबाड़ के मिट्टी रास्ते पर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया है जिसके कारण रहवासी समेत राहगीरों को बड़ी मुश्किलो से गुजरना पड़ता है जिसको लेकर कई बार अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी को सूचना दिया जा चुका है लेकिन महिनों बाद भी रास्ते व नाली का साफ सफाई नहीं किया गया।जिससे रहवासी के मन में डर बना रहता है कहीं छोटे छोटे बच्चे खेलते खेलते नाली में गिर ना जाए, और बारिश होते ही रास्ता पर चलना दुश्वार हो जाता है लेकिन इस समस्या पर ना नगर अध्यक्ष ध्यान देती हैं ना ही अधिशासी अधिकारी ध्यान दें रहें हैं।
वहीं नगर के नवागत अधिशासी अधिकारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है लेकिन महिनों बितने के बाद भी धरातल पर कोई कार्य नहीं , केवल आश्वासन रह गया है जिसको लेकर नगर में तरह तरह का चर्चा जोरों पर व्याप्त है।