Shahjahanpur news : ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा रोकना ग्राम प्रधान को पड़ा महंगा ,जान से मारने की धमकी
ग्राम पंचायत में नवीन परति की भूमि जिसकी गाटा संख्या 197 है। उसी भूमि पर गांव के ही कुछ लोग दीवार खड़ी करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे

shahjahanpur
1:47 AM, September 8, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव कढै़या निवासी ग्राम प्रधान जयकरन सिंह पुत्र खिउराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में नवीन परति की भूमि जिसकी गाटा संख्या 197 है। उसी भूमि पर गांव के ही कुछ लोग दीवार खड़ी करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जिसको पुलिस के माध्यम से कब्जे को रुकवा दिया गया था और सूचना लेखपाल को दी गई थी। रविवार को मौका मुआयना करने के लिए लेखपाल को मौके पर बुलाया गया था आरोप है कि तभी कब्जा करता लोग मौके पर आ गए और ग्राम प्रधान से गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी जिसका वीडियो भी उसके पास है । ग्राम प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है