Sonbhadra News : अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत, कोहराम
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखोहरा में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दस माह के मासूम की मौत हो गई। घटना जे बाद परिवार में कोहराम मच गया ।
.jpeg)
sonbhadra
12:25 PM, May 8, 2025
धर्मेंद्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखोहरा में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दस माह के मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक तेज गति से चल रही ट्रैक्टर जिसकी वाहन संख्या यूपी 64 एएच 8130 जिसे चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते वक्त दिनेश पूत्र लवकुश उम्र करीब 10 माह निवासी ग्राम बरखोहरा थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र को धक्का मार दिया जिससे लवकुश की मौके पर मृत्यू हो गई।
मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज शेषनाथ पाल द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को मर्चरी हाउस दुध्दी भेजा गया।उधर टैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।