Sonbhadra News : वेंटिलेटर पर चल रही है बढ़ौली-कुसाही पेयजल योजना, एक्सपायरी के बाद भी अधिकारियों पर परियोजना चलाने की जिम्मेदारी
बढ़ौली-कुसाही पेयजल योजना वेंटिलेटर पर चल रही है लेकिन सरकार अपने अधिकारियों पर एक्सपायरी हो चुके परियोजना को जिंदा करने का दबाव बना रही है ।

पानी के लिए धरना देती बढ़ौली गांव की महिलाएं
sonbhadra
7:51 PM, September 15, 2025
शान्तनु कुमार
★ बरसात में भी महिलाओं को पानी के लिए देना पड़ रहा धरना
★ बढ़ौली-कुसाही पेयजल योजना 10 पहले अपनी पूरी कर चुका उम्र पार
सोनभद्र । बढ़ौली-कुसाही पेयजल योजना वेंटिलेटर पर चल रही है लेकिन सरकार अपने अधिकारियों पर एक्सपायरी हो चुके परियोजना को जिंदा करने का दबाव बना रही है । लगभग एक दर्जन गांव को पानी की सप्लाई देने वाला बढ़ौली-कुसाही परियोजना को लेकर अधिकारी भी दिमागी रूप से परेशान हो चुके हैं । अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना अपनी 40 साल की आयु 10 साल पहले ही पूरा कर चुकी है । जिसकी वजह से सभी मशीनें जर्जर हो चुकी है । जिसे किसी तरह बनाकर लोगों की समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जा रहा है ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या गर्मी से ही बनी हुई है । 2 दिन पानी देने के बाद फिर बन्द कर दिया जाता है, और पूछने पर खराबी की बात बताई जाती है । महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए सुबह शाम भटकना पड़ता है ।
वहीं कई ग्रामीणों ने बताया कि जब अधिकारी वादा खिलाफी किये तब जाकर धरने पर बैठने का काम किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि एक तरह पानी की सप्लाई नहीं मिल रही और ऊपर से लोगों से महीने का जलकर वसूला जा रहा है ।
कुल मिलाकर जहां सरकार का घर-घर जल पहुंचाने का दावा पूरी तरह फेल हो गया वहीं विकास को लेकर सरकारी मॉडल भी सामने आ गया, जिसमें एक्सपायर हो चुकी परियोजना को जबरन चलाया जा रहा है ।
इससे साफ है कि सरकार का ध्यान खर्चे बचाने की है, न कि ग्रामीणों की समस्या हल करने की है ।