Sonbhadra news : भव्य कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
सोननदी के पावन तट पर स्थित चोपन वैरियर परिसर में सोमवार को भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

sonbhadra
3:22 PM, December 8, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन/सोनभद्र। नगर के सोननदी के पावन तट पर स्थित चोपन वैरियर परिसर में सोमवार को भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवक-युवतियों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पारंपरिक वेश-भूषा, हाथों में कलश, जय-जयकार के उद्घोष तथा भजन-कीर्तन से पूरा नगर भक्ति के रंग में रंग गया।
कथा का आयोजन मां विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक श्री श्री सच्चिदानंद जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। कथा स्थल को आकर्षक फूलों, विद्युत सजावट और आध्यात्मिक झांकियों से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तजन कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया था, जिसने नगर में भक्ति का अनूठा माहौल निर्मित किया था। इस वर्ष भी कथिप्रेमियों एवं नगरवासियों ने पूरे उत्साह, समर्पण और सहयोग के साथ कथा आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
सप्त दिवसीय कथा के दौरान महाराज जी द्वारा विभिन्न दिव्य प्रसंगों, भगवान श्रीकृष्ण लीला और धर्म-भक्ति के संदेशों का वर्णन किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक भक्तों से कथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ लेने की अपील की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव त्रिपाठी, बाबूलाल केशरी, मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, विकास चौबे, प्रदीप अग्रवाल, महेंद्र केशरी,राहुल पटेल, कन्हैया केशरी,बृजेश मोदनवाल ,विनय अग्रवाल , हिमांशु गुप्ता , पम्मी केशरी, सोनू मिश्रा , विशाल विश्वकर्मा , पुनीत पाठक , अनिल पाठक , राहुल प्रताप सिंह सहित सैकड़ो कथा प्रेमी उपस्थित रहे|



