Sonbhadra News : निजी हॉस्पिटलों में डिलीवरी कराने में संलिप्त आशाओं को चिन्हित कर होगी कड़ी कार्यवाही - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा के......

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक लेते डीएम बी0एन0 सिंह.....
sonbhadra
9:13 PM, December 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की सम्पन्न
• आयुष्मान कार्ड बनाने में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही - जिलाधिकारी
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पायी जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लायी जाये और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा साप्ताहिक आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की जाये। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला पंयायत विभाग, जिला पूर्ति विभाग, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 विभाग का सहयोग प्राप्त किया जाये और कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये।
प्रति माह ज्यादा से ज्यादा सैम/मैम बच्चों NRC सेंटर में भर्ती -
इस दौरान जिलाधिकारी ने एन0आर0सी0 सेन्टर पर सैम/मैम बच्चों की भर्ती होने की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि एन0आर0सी0 सेन्टर में बच्चें कम संख्या में भर्ती किये जा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी, आर0बी0एस0के0 टीम के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति माह जिला कार्यक्रम विभाग और आर0बी0एस0के0 के टीम द्वारा सैम/मैम के बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सैम/मैम बच्चें जल्द स्वस्थ्य हो सकें।
अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों के विरुद्ध होगी नियमानुसार कार्यवाही -
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि आशाओं द्वारा सरकारी चिकित्सालयों के स्थान पर प्राईवेट चिकित्सालयो में डिलीवरी हेतु गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया जा रहा है, इस तरह की शिकायतों को संज्ञान में लेकर सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक आशा बहुओं के विरूद्ध नोटिस देकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। उन्होंने कहा कि सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 का मुख्य चिकित्साधिकारी, ए0सी0एम0ओ0 द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करें और अनुपस्थित चल रहे डाक्टर व कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
यू0पी0 हेल्प डेस्क बोर्ड की प्रगति में बभनी व म्योरपुर जनपद के सूचकांक में अव्वल -
इस दौरान उन्होंने यू0पी0 हेल्प डेस्क बोर्ड की समीक्षा की तो समीक्षा में बभनी व म्योरपुर के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जनपद के सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक बभनी डाॅ0 राजन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक म्योरपुर डाॅ0 पी0एन0 सिंह के कार्यों की सराहना की और अन्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इन चिकित्सा अधीक्षक के तरह अन्य चिकित्सा अधीक्षक अपने कार्य को पूरा करें और जनपद की रैकिंग में सुधार लाये। उन्होंने कहा कि जनपद की रैंकिंग के अगले माह की समीक्षा में यदि प्रगति में शिथिलता पायी जायेगी तो सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक व डी0पी0एम0 के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्यो की भी समीक्षा की, उन्होंने निर्देेशित करते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये जिन अस्पतालों में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवा अस्पताल परिसर से उपलब्ध करायी जाये बाहर की दवा मरीजों को न लिखी जायें।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पात्रों तक पहुँचाया जाये लाभ -
जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की और उन्होंने कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये। जिला स्वास्थ्य समिति शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाया जाये।
ये रहे मौजूद -
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार राय, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।



