Sonbhadra News : हत्या मामले में फरार चल रहे इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना ओबरा पुलिस ने हत्या मामले में 7 माह से फारर चल रहे दस हजार के इनामिया आपराधी को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा हत्या आरोपी
sonbhadra
5:19 PM, May 3, 2025
राकेश अग्रहरि
ओबरा (सोनभद्र) । थाना ओबरा पुलिस ने हत्या मामले में 7 माह से फारर चल रहे दस हजार के इनामिया आपराधी को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त रामप्रीत वियार (50) पुत्र स्व0 लालधारी वियार निवासी ग्राम लामी फुलवार थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड ने अपनी पत्नी विफनी देवी को प्रेम प्रसंग के संदेह में लोहे की राड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/24 धारा 110,115(2) बीएनएस बनाम अभियुक्त रामप्रीत उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । घायल की मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 105 की बढ़ोत्तरी की गयी थी । अभियुक्त काफी दिनो से लगातार फरार चल रहा था काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में रामप्रीत उपरोक्त के लिए 10,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा न्यायालय द्वारा भी अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का आदेश पूर्व में दिया गया था ।
उक्त आदेश के क्रम में इनामिया अभियुक्त रामप्रीत पुत्र रामप्यारे उपरोक्त को थाना ओबरा पुलिस द्वारा शनिवार दिनांक 3 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर शारदा मन्दिर ओबरा के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय भेजा गया ।



