Sonbhadra news : रात के अंधेरे में अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया अपराधियों का बना अड्डा
मारकुंडी दुकान से लौट रहे एक व्यवसाई को लुटने के नियत से तीन चार अपराधी प्रवृत्ति के लोग बाइक सवार व्यवसाई को लाठी डंडे कुल्हाड़ी से वार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था ।

sonbhadra
6:08 PM, November 17, 2025
राकेश चौबे
- एक व्यवसाई को लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से वार कर किया घायल
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार रात्रि 11 बजे के लगभग मारकुंडी अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के समीप मारकुंडी दुकान से लौट रहे एक व्यवसाई को लुटने के नियत से तीन चार अपराधी प्रवृत्ति के लोग बाइक सवार व्यवसाई को लाठी डंडे कुल्हाड़ी से वार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था । जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर नीजी साधन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
उक्त सम्बंध में परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह व्यवसाई फीदा हुसेन 40 वर्ष पुत्र स्व,माकुल खां निवासी गुरमा कालोनी से अपने दुकान मारकुंडी जाते थे। इसी क्रम में रविवार को भी रात में दुकान बंद कर अपने घर वापस मारकुंडी से गुरमा आ रहे थे। जैसे अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया क्रास कर रहे थे कि बगल में छिपे अपराधी प्रवृत्ति के 3 से 4 लोग लुटने के नियत से व्यवसाई को लाठी डंडे कुल्हाड़ी से वार घायल कर दिया था इसी दौरान पिछे दो बाइक को आते देख लाइट के प्रकाश पड़ते ही सभी अपराधी भाग गये। जिसकी जानकारी पुलिस परिजनों को होने पर तत्काल घायल व्यवसाई को जिला चिकित्सालय भेज दिया जिसकी इलाज चल रही है।



