Sonbhadra News : भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर चला लाठी-डंडा, दर्जनभर घायल, एक की हालत गंभीर
ग्राम पंचायत बरवाखाड में भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला, जिसमें दोनों पक्ष मिलाकर लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए । घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है ।

मारपीट में घायल
sonbhadra
9:06 PM, May 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
★ कोन थाना क्षेत्र के बरवाखाड की मामला
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाखाड में भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला, जिसमें दोनों पक्ष मिलाकर लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए । घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने इस मामले में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है ।
जानकारी के मुताबिक रामप्यारे यादव व रामचरित्र यादव में भूत-प्रेत को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, दोनों पक्षों के विरुद्ध पहले भी कोन थाने में कार्यवाही हो चुकी है । फिर से उसी भूत-प्रेत को लेकर सोमवार की सुबह लड़ाई शुरू हो गई । दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें रामप्यारे की पुत्रवधू रंजनी देवी पत्नी अनुप यादव को सिर में गम्भीर चोटें आने से स्थिति गम्भीर बनी हुई है । सभी रामप्यारे, अनुप कुमार, नंदलाल, सुरेश सोनी कुमारी व द्वितीय पक्ष रामचरित्र वगैरह घायल हैं, सभी का इलाज बाहर चल रहा है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष के तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज आज कर जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।