Sonbhadra News : आपसी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर मारी दलित वृद्ध को गोली, रेफर
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड नं0 6 में बीती रात डेढ़ बजे गाँव के दबंगों ने आपसी रंजिश के चलते घर के बरामदे में सो रहे एक दलित वृद्ध को गोली मारकर फरार हो गए। आनन-फानन में.......

sonbhadra
11:19 AM, July 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड नं0 6 में बीती रात डेढ़ बजे गाँव के दबंगों ने आपसी रंजिश के चलते घर के बरामदे में सो रहे एक दलित वृद्ध को गोली मारकर फरार हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने वृद्ध को घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद के विरुद्ध FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुँचा दिए जायेंगे।
घायल वृद्ध के भतीजे चंदन भारती ने बताया कि "आज देर रात लगभग डेढ़ बजे के आस-पास गाँव के ही दो चार पहिया वाहनों से कुछ दबंग हाँथ में हथियार लिए पहुँचे और घर के बरामदे में सो रहे उसके बड़े पिता देवकी राम (65वर्ष) पुत्र रामदास को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर ज़ब वो सब घर से बाहर निकले तो उसके बड़े पिता बिस्तर पर तड़प रहे थे। भीड़ बढ़ते देख सभी आरोपी मौके से असलहा लहराते हुए फरार हो गए। वहीं घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली में तीन नामजद के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि "बिती रात ढेड़ बजे राबर्ट्सगंज कोतवाली को सुचना मिली की बढ़ौली निवासी 65 वर्षीय देवकी राम अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। तभी गोरारी निवासी पंकज पाण्डेय, बढ़ौली निवासी अनिल चौबे व प्रिंस चौबे आये और रामदास को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में लग गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है। जांच के बाद जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।"