Sonbhadra News : प्रभारी निरीक्षक बीजपुर के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई
बीजपुर थाना परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में रविवार की सायं बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे अखिलेश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई ।

sonbhadra
8:52 PM, September 14, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में रविवार की सायं बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे अखिलेश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान माहौल गमगीन रहा। बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे अखिलेश मिश्रा का स्थानांतरण शनिवार को पन्नूगंज हेतु हो गया । रविवार की सुबह से ही उनसे मिलने व विदाई देने के लिए क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा । उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर उनको सुभकामनाएँ दिया व अपने अनुभव साझा किया । विदाई के दौरान ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक के रूप में बीजपुर में बिताया गया उनका कार्यकाल यादगार रहेगा उनके स्थानांतरण पर क्षेत्रीय लोगों ने भावुक होकर कहा कि प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने अपनी सरल एवं मृदुभाषी शैली से आम जनमानस में एक अलग छवि बनाई थी इनका स्थानांतरण होना जहां बेहद खल रहा है वहीं नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक के अनुभव का लाभ क्षेत्र के लोगों के लिए सहायतार्थ होगा ।
विदाई समारोह में समस्त थाना स्टाफ सहित पत्रकारगण व क्षेत्रीय संभ्रांतजन मौजूद रहे ।।