Sonbhadra News : पुत्रों की सलामती व दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा जीवित्पुत्रिका निर्जला व्रत
रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अपने संतान की सलामती एवं दीर्घायु के लिए माताओं ने 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रख पूजा अर्चना किया।

sonbhadra
8:37 PM, September 14, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । क्षेत्र में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अपने संतान की सलामती एवं दीर्घायु के लिए माताओं ने 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रख पूजा अर्चना किया। व्रती महिलाओं ने बीजपुर बाजार सब्जी मंडी, दुधहिया देवी मंदिर पुनर्वास,श्री बेड़िया हनुमान मंदिर,अजीरेश्वर धाम जरहाँ समेत अन्य नदी व सरोवर के किनारे जाकर पूजा पाठ किया। दोपहर में ही व्रती माताओं ने प्रसाद बनाकर पूजा पाठ की तैयारी कर लिया। शाम होते ही व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल पर पहुंची। व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजन पूजा की थाल लेकर घाटों पर पहुंच पूजा अर्चन में भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर व जीमूतवाहन की कथा सुनकर पूजा पाठ किया।इस व्रत में मातायें अपने संतान की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरा दिन निर्जल व्रत रख कर पूजा पाठ करती हैं।