Sonbhadra news : खबर का असर : सेंचुरी वन क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन का वार्डेन ने किया स्थलीय निरीक्षण
वार्डेन अरविंद कुमार ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल की निरिक्षण करने पहुँचे जिससे अवैध खनन परिहवन करने वाले कननकर्ताओ में हड़कंप मच गया।

फ़ोटो : अवैध खनन का स्थलीय निरीक्षण करते वन विभाग के अधिकारी
sonbhadra
5:59 PM, March 3, 2025
राकेश चौबे
◆ अवैध खननकर्ताओं में मचा हड़कंप
मारकुंडी सोनभद्र । गुरमा वन रेंज के अन्तर्गत सेंचुरी वन क्षेत्र कनछ कन्हौरा बीट घनघोर जंगलों पहाड़ियों में कभी नक्शलियो की शरण स्थलीय के साथ बंदूक की आवाजो की तड़ तड़ाहट की गुजे सुनवाई देती थी, लेकिन बदलते समय के साथ आज के परिवेश में अवैध खननकर्ताओं के द्वारा रात के अंधेरों में घन हथौड़ो के गुंजो के साथ ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट जहां सुनाई देती हैं वहीं सोन नदी के तलहटी से अवैध बालू खनन परिहवन धडल्ले से किया जा रहा है। जिसकी जानकारी हल्ल के वन दरोगा सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौन मूक दर्शक बने रहे। जबकि इसकी जानकारी ग्रामीण अखिलेश कुमार, राम सूरत, अविनाश कुशवाहा, अमित कुमार इत्यादि द्वारा वन क्षेत्राधिकारी समेत वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दिया गया था, लेकिन सन 2024 तक कोई पहल नहीं किया गया। जब इस प्रकरण को जनपद न्यूज लाइव ने खबर को चलाया तो डीएफओ को जानकारी हुई तो 2 फरवरी को मौके की स्थलीय निरीक्षण वार्डेन अरविंद कुमार ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल की निरिक्षण करने पहुँचे जिससे अवैध खनन परिहवन करने वाले कननकर्ताओ में हड़कंप मच गया।