Sonbhadra News : लम्बे समय से फरार अभियुक्त की 25 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क
न्यायालय के आदेश पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक फरार अभियुक्त जितेंद्र की लगभग 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर की गई.....

sonbhadra
12:32 AM, October 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । न्यायालय के आदेश पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक फरार अभियुक्त जितेंद्र की लगभग 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर की गई।
जितेंद्र पुत्र रामजीत, निवासी ग्राम बिजरी हरहुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, मुकदमा संख्या 1695/2015 (सौरभ चौरसिया बनाम जितेंद्र, धारा 138 एनआई एक्ट) में लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहा था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज सीनियर डिवीजन (एफटीसी), सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में यह कुर्की की गई।
कुर्क की गई अचल संपत्ति का विवरण इस प्रकार है - गाटा संख्या 0191 मि0, रकबा लगभग 0.0220 हेक्टेयर। इस संपत्ति पर 10x8 फीट का एक पक्का कमरा (सीमेंट शेड वाली दीवारें) और लगभग 7 फीट ऊंची पक्की बाउंड्री वॉल बनी है, जिसमें एक बड़ा लोहे का गेट लगा है। संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है।
कुर्की की यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सदर विशाल और क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार की उपस्थिति में की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी चुर्क उपनिरीक्षक विनोद यादव और उनकी पुलिस टीम के साथ-साथ स्थानीय गवाह भी मौजूद रहे। कुर्क की गई संपत्ति को एक अलग ताले से बंद कर सील और मुहरबंद कर दिया गया है।