Sonbhadra News : बोल्डर पत्थर समेत बालू का हो रहा अवैध खनन, परिवहन विभाग बना मौन
इन दिनों अवैध खनन परिवहन कर्ताओ द्वारा अंधेरों में घन हथौड़ो के गुंजो के साथ अवैध परिवहन कर रहे टैक्टरों की गुंजो की आवाजें जरुर सुनाई देती हैं।

फोटो : अवैध खनन स्थल
sonbhadra
6:44 PM, March 1, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन क्षेत्र के अन्तर्गत कनछ और कन्हौरा के सेंचुरी वन क्षेत्र में इस समय धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन हो रहा है। इन घनघोर जंगलों में कभी नक्सलियों के बंदुको की तड़तड़ाहट की गूंज सुनाई देती थी, लेकिन बदलते परिवेश में इन दिनों अवैध खनन परिवहन कर्ताओ द्वारा अंधेरों में घन हथौड़ो के गुंजो के साथ अवैध परिवहन कर रहे टैक्टरों की गुंजो की आवाजें जरुर सुनाई देती हैं। इसको लेकर प्रबुद्ध व्यक्तियों व ग्रामीणों द्वारा वनक्षेत्राधिकारी व डीएफओ मिर्जापुर को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं। जिससे अवैध बाआलू, गिट्टी, बोल्डर, सोलिंग खनन कर्ताओं का हौशला बुलंद होता जा रहा है। इसमें वन विभाग की भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दे रही है।
उक्त सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरमा वन रेंज कन्हौरा वीट सेंचुरी वन क्षेत्र के अन्तर्गत पत्थर बोल्डर, सोलिंग, की जबरदस्त अवैध खनन परिवहन हो रहा है। वहीं कनछ वन सेंचुरी क्षेत्र के सोन नदी में भी बालू का अवैध खनन धड़कल्ले से किया जा रहा। क्षेत्रीय वन दरोगा सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं। जब कि ग्रामीणों ने उक्त के संबंध में विभागीय अधिकारियों समेत मिर्जापुर डीएफओ को भी अवगत कराया गया था। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध म़े मिर्जापुर वन विभाग के डीएफओ से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण मेरे जानकारी में नहीं है।स्थलीय निरीक्षण के पश्चात ही कोई कार्यवाही की जायेगी।