Sonbhadra News : गोरादह में चल रहा बालू का अवैध खनन, रात में गुलजार रहता है इलाका
ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज अन्तर्गत स्थित गोरादह सोन नदी क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू खनन जोरो पर है। बताया जा रहा है कि अवैध बालू खननकर्ता रात्रि के अंधेरे में बालू खनन कर मालामाल हो रहे ।

अवैध खनन का क्षेत्र व गाड़ियों के पहियों के निशान
sonbhadra
10:08 PM, March 7, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज अन्तर्गत स्थित गोरादह सोन नदी क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू खनन जोरो पर है। बताया जा रहा है कि अवैध बालू खननकर्ता रात्रि के अंधेरे में बालू खनन कर मालामाल हो रहे और सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अपने जिम्मेदारियो को दर किनार कर अनजान बने हुए हैं।
क्षेत्र के सोन नदी में अवैध बालू खनन का कार्य इन दिनो रात्रि के अंधेरे में जोरो पर है।जिसे रोक पाने में सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहे हैं। ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज अन्तर्गत स्थित गोरादह सोन नदी का क्षेत्र सुरक्षित वन विभाग एरिया में आता है। वहाँ अवैध बालू खनन का कार्य अवैध खनन कर्ताओ के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है।जहाँ रात्रि में अवैध रूप से दर्जनो मजदूरो द्वारा बालू का खनन कर उसे ट्रैक्टर पर लोड कर अन्य क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा परिवहन कर गाढ़ी कमाई की जा रही है। जहाँ न तो परमिट का झंझट है और ना ही किसी कागजात की है। जिसे बेरोक टोक गन्तब्य स्थान तक पहुँचाया जाता है। अवैध बालू खनन का कार्य उस क्षेत्र में अक्सर होता रहता है। जिसकी सूचना पूर्व में भी वन विभाग के अधिकारियो को दी जाती रही है। जिसे केवल देखवा लेने की बात कह कर अवैध खनन मामले को इतिश्री कर दिया जाता है। जिसके कारण ही अवैध बालू खनन कर्ताओ का हौसला दिनो दिन बुलंद होता जा रहा है। वन विभाग के कड़े नियमो को चुनौती देने वाले अवैध खनन कर्ताओ का सिंडिकेट बढ़ता ही जा रहा है। रात्रि में सिंडिकेट के सदस्यो द्वारा विधिवत रास्तो की निगरानी की जाती है और पल-पल की सूचना मोबाईल द्वारा अवैध खनन कर्ता तक पहुँचता रहता है। यदि ऐसा ही विभागीय अधिकारी गैर जिम्मेदार बने रहे तो अवैध खनन का यह क्षेत्र अवैध बालू खनन का अड्डा बन जाएगा। जिसे बाद में रोक पाना कठिन होगा।



