Sonbhadra News : एसडीएम की छापेमारी में मिली अवैध रूप से डंप 1228 बोरी खाद
वर्तमान में खरीफ का सीजन चल रहा है और किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रही है। आखिर उन्हें खाद मिले तो मिले कैसे जब उनके हिस्से की खाद डंप कर उसे बाजारों में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है.....

sonbhadra
10:51 PM, August 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे/पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
सोनभद्र । वर्तमान में खरीफ का सीजन चल रहा है और किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रही है। आखिर उन्हें खाद मिले तो मिले कैसे जब उनके हिस्से की खाद डंप कर उसे बाजारों में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है, ऐसे में जिले के बाजार से डीएपी और यूरिया गायब है। मामला तब खुला ज़ब आज शाम एसडीएम ओबरा के औचक निरीक्षण में बड़ी मात्रा में यूरिया और डीएपी अवैध रूप से डंप मिली है। डीएम ने कृषि विभाग को संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का निर्देश दिया है।
एक तरफ जहाँ खाद को लेकर जनपद सहित पुरे प्रदेश में हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी तरफ विकास खंड कोन में एसडीएम की औचक छापेमारी में मां विंध्यवासिनी कोल्ड स्टोरेज गोदाम में अवैध रूप डंप 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी बरामद किया है। खाद के इस अवैध भंडारण को गंभीर मामला मानते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद केे अवैध भण्डारण पर रोक लगाने हेतु नियमित निरीक्षण किया जाये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, एआर को-आपरेटिव देवेन्द्र कुमार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी कोन डॉ0 जितेंद्र नाथ दुबे उपस्थित रहे।