Sonbhadra news : 170 वर्ष पुराने थाना भवन पर हो रहा अवैध निर्माण, क्षेत्र में चर्चा का विषय
घोरावल टाउन एरिया अंग्रेजों के जमाने की है। वर्ष 1856 में थाना भवन का निर्माण किया गया तथा 1872 में नगर पंचायत घोरावल का निर्माण किया गया।

sonbhadra
10:12 AM, December 16, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र): घोरावल टाउन एरिया अंग्रेजों के जमाने की है। वर्ष 1856 में थाना भवन का निर्माण किया गया तथा 1872 में नगर पंचायत घोरावल का निर्माण किया गया। लगभग 170 वर्ष तक थाना भवन नगर पंचायत की आबादी की जमीन पर काबिज रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर कई सफेद पोश लोगों की निगाह करोड़ों की जमीन पर लगी है। इस जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है तथा थाना भवन को गिराकर बाउंड्री वॉल कराया जा रहा है। नगर पंचायत , तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा है। लोगों का कहना है यदि पुलिस विभाग अपने जमीन को नहीं बचा सकती है तो आम नागरिकों का क्या हाल होगा। इतने वर्षों से जहां पर अंग्रेजों ने शासन किया और देश आजाद होने के बाद भी थाना संचालित होता रहा। नया थाना नगर में दूसरे स्थान पर बन जाने के बाद आज वीरान पड़े इस स्थल पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। घोरावल नगर के प्रबुद्ध वर्ग ने उपरोक्त समस्या की तरफ जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आबादी की जमीन पर निर्मित थाना भवन पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से रोके जाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।



