Sonbhadra News : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहा पति गिरफ्तार
शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी । जिसे पुलिस आज गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति
sonbhadra
3:49 PM, March 1, 2025
शाहगंज (सोनभद्र) । शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी । जिसमें पत्नी की मौत हो गयी । मृतिका के पिता मोती लाल पुत्र स्व० बटखरी निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज की तहरीर पर शाहगंज थाने पर मु0अ0सं0-105 बीएनएस बनाम महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज सोनभद्र उम्र 45 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
घटना के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था जिसे शनिवार को शाहगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त महेन्दर बैगा पुत्र छोटकानी बैगा निवासी जुडौली कोलान बस्ती थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।