Sonbhadra News : पति ही निकला कातिल, अवैध संबंध होने के शक में दोस्तों संग मिलकर की हत्या
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरक्ष के जंगल में गत 18 जनवरी को खुन से लथपथ एक अज्ञात युवती का शव मिला था जिसकी तीन दिन बाद अनूपा कुमारी (20वर्ष) पुत्री निहोरा राम निवासी ग्राम बजरमरवा खरौंधी..

sonbhadra
7:15 PM, January 24, 2025
आनंद कुमार चौबे/पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
• पति ने फोन कर पहले मायका से बुलाया फिर जंगल में ले जाकर दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या
सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरक्ष के जंगल में गत 18 जनवरी को खुन से लथपथ एक अज्ञात युवती का शव मिला था जिसकी तीन दिन बाद अनूपा कुमारी (20वर्ष) पुत्री निहोरा राम निवासी ग्राम बजरमरवा खरौंधी गढवा झारखंड के रुप में शिनाख्त हुई।
आज पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मृतका के पिता निहोरा राम ने 21 जनवरी को शिनाख्त करते हुए अपने दामाद व अन्य पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का मांग किया था। कोन थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच वृहस्पतिवार को मुखबिर की सुचना पर हर्रा पानी टंकी के पास से हत्या में शामिल दामाद राजू रंजन राम समेत दोनों दोस्त दीपक शर्मा व पीयूष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि अनूपा के शादी के दो माह बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा जिसके कारण राजू रंजन ने अपने पत्नी को मायके भेज दिया । कुछ महीनों बाद अपने पत्नी को मारने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया, फिर प्लानिंग के अनुसार 8 जनवरी को अपने पत्नी अनूपा को फोन करके खरौंधी में मिलने के लिए कहा जिसके लिए 500 रु0 चप्पल खरीदने व किराया भी दिया, वहां से अपने पत्नी को किसी से लिफ्ट लेकर पडरक्ष ले गया। वहां पहले से प्लानिंग के तहत एक बाइक से दोनों दोस्त भी मौजूद थे सभी उसी दिन पडरक्ष के जंगल में ले जाकर अनूपा का गला दबाकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया। घटना के बाद से ही तीनों फरार चल रहे थे।
हत्यारोपी पति राजू रंजन की मानें तो अप्रैल 2024 में ही अनूपा व राजू रंजन का प्रेम संबंध के कारण समाज ने पंचायत करके सामाजिक शादी कराकर विदाई कराया था शादी के दो महिने बाद ही दोनों में दहेज को लेकर विवाद होने लगा इसके बाद ही राजू रंजन ने अपने पत्नी अनूपा को मायके भेज दिया कि अब विधि विधान से शादी के बाद ही लायेंगे ग्रामीणों का मानना था कि इन लोगों की शादी इसी माह में पुनः रीति रिवाज से होनी थी। मायके आने के बाद पत्नी अनूपा बगैर बताये अपनी मर्जी से आर्केस्ट्रा में डांस करने लगी और कुछ लोगों से मिलने लगी जिससे नाराज राजू रंजन ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की प्लानिंग कर जंगल में ले जाकर हत्या करने की बात कही जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय, चकरिया मनोज सिंह, हे0का0 महफूज खान, मुकेश कुमार यादव, अंकित वर्मा, निरंजन कुमार आदि लोग शामिल रहे।