Sonbhadra News : गों.ग.पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अमरकंटक के लिए सैकड़ो लोग रवाना
परासपानी से लगभग डेढ़ सौ अधिक संख्या में महिला पुरुष की टोली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा पार्टी) के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला में अमरकंटक के लिए रवाना हुए।

sonbhadra
7:06 PM, January 13, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । विधानसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज अंतर्गत कोटा गांव के टोला परासपानी से लगभग डेढ़ सौ अधिक संख्या में महिला पुरुष की टोली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोगपा पार्टी) के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला में अमरकंटक के लिए मंगलवार को लगभग तीन बजे रवाना हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा 14 जनवरी को स्थापना दिवस अमर कंटक जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया है ।
जिसको लेकर कोटा ग्राम पंचायत से लगभग तीन बसों में सवार होकर डेढ़ सौ अधिक आदिवासी ग्रामीण महिला व पुरुष सहित आर के सिंह आरमो राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के नेतृत्व में कोटा ग्राम पंचायत के टोला परासपानी से अमर कंटक के लिए रवाना हो गया ।
वहीं बताया गया कि जिले भर से लगभग पांच सौ से अधिक लोगों के रवाना होने की संभावना है ।
इस दौरान शिवप्रसाद अरमो, रामचंद्र विजय परसते,मंजू वशधारी राम आसरे गौरीशंकर अनिता सुनिता महेंद्र संगीता आदि महिला पुरुष मुख्य रूप से शामिल रहें ।



