Sonbhadra news : स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मियों के अनुपस्थित होने से वापस लौटे मायूस होकर सैकड़ो मरीज
स्वास्थ्य केंद्र सलखन मे ट्रेनिंग के लिए आए विकास मौर्य द्वारा केंद्र पर आए दूर-दराज के मरीजों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किए जाने से उनमें तीव्र रोष व्याप्त है।

sonbhadra
6:00 PM, August 10, 2025
राकेश चौबे
★ साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर मेला का हाल
★ ट्रेनिंग कर्मी के कार्य प्रणाली एवं व्यवहार से मरीज आहत
मारकुंडी सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के सलखन स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर मेले को मद्देनजर रखते हुए रविवार को सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण इलाकों के गरीब सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ए एच, ब्लड जांच, शुगर, टाइफाइड, एमपी डेंगू एचआईवी खांसी, बुखार ,सर्दी समेत आदि रोगों की जांच कराने तथा दवा लेने केंद्र पर पहुंचे लेकिन केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट तथा एनम ,आशा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें बैरंग वापस मायूस होकर लौटना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र सलखन मे ट्रेनिंग के लिए आए विकास मौर्य द्वारा केंद्र पर आए दूर-दराज के मरीजों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किए जाने से उनमें तीव्र रोष व्याप्त है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के गैर मौजूदगी में पूरे केंद्र को अपने जिम्मे होने की बात कह मरीज को सार्थक उत्तर न दें टाल मटोल ,बहानेबाजी तथा मनमानी करता रहा। ट्रेनिंग कर्मी के कार्यप्रणाली तथा व्यवहार की क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों ने कटु आलोचना करते हुए अविलंब ही केंद्र से हटवाये जाने की मांग की है। इस बाबत जब प्राथमिक केंद्र केकराही के प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरु प्रसाद से संपर्क कर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।



