Sonbhadra News : अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज....मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
जिले में गुरुवार को मौसम फिर करवट बदल सकता है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने सोनभद्र में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है....

फ़ाइल फोटो....
sonbhadra
8:52 PM, April 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में गुरुवार को मौसम फिर करवट बदल सकता है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने सोनभद्र में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। दोपहर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने ओर वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गयी है। अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है।
वहीं, गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण व पूर्व की ओर हवा चलने के कारण दिन में उमस रहा। उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार से अब तक दो बार आंधी के साथ हो चुकी बारिश ने गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचाया है। वैसे गुरुवार को तेज धूप निकलने से गेहूं को सहेजने को लेकर किसानों में खुशी देखी गई लेकिन, मौसम के लगातार बदलते रंग से किसान एकबार फिर सशंकित हैं।