Sonbhadra News : मौत के इंजेक्शन मामले में हॉस्पिटल संचालक सगे भाई गिरफ्तार
कोन कस्बे में स्थित निजी हॉस्पिटल में 13 वर्षीय बालक को मौत के इंजेक्शन लगाने के मामले में हॉस्पिटल संचालक सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया.....

sonbhadra
8:46 AM, August 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे/पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
सोनभद्र । कोन कस्बे में स्थित निजी हॉस्पिटल में 13 वर्षीय बालक को मौत के इंजेक्शन लगाने के मामले में हॉस्पिटल संचालक सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बताते चलें कि बुधवार को कोन थाना क्षेत्र निवासी वेदांत की मौत के बाद उसके परिजनों, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। हालात इस कदर बेकाबू हो गए थे कि कोन कस्बे में सिर्फ कोन थाने की पुलिस ही नहीं, थाने से जुड़े सभी चौकियों और तीन अन्य थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी थी। एसडीएम विवेक सिंह और सीओ हर्ष पांडेय ने लोगों को मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। अस्पताल संचालन से जुड़े दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी कराई, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुए। एसडीएम-सीओ के हस्तक्षेप पर पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पाया कि जहां अस्पताल का संचालन बगैर पंजीयन के हो रहा था, वहीं, यहां सर्जरी का भी काम धड़ल्ले से किया जा रहा था। मौके पर बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए दो महिलाएं भर्ती भी पाई गईं, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया।
मामले में मृतक वेदांत के पिता राजीव रंजन पाठक की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके पुत्र वेदांत की तबियत खराब होने पर भारत सर्जिकल हास्पिटल कोन में इलाज के लिए ले जाया गया था । वहां कार्य कर रहे कथित डॉ0 शफायत अली और उसके भाई सलामत अली द्वारा इंजेक्शन लगाकर दवा इलाज किया गया। इसके चलते उनके बेटे की तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। मामले में दी गई तहरीर पर कोन थाने में धारा 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपियों से पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को उनका चालान कर दिया गया।